गुरुग्राम: सीएलईटी परीक्षा में 46वां रैंक लेने पर जीनल को किया सम्मानित
-श्रीमाता शीतला श्राइन बोर्ड के सीईओ सुमित कुमार की बेटी हैं जीनल
गुरुग्राम, 25 दिसंबर (हि.स.)। श्रीमाता शीतला श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुमित कुमार की बेटी जीनल ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (सीएलईटी) परीक्षा में इंडिया लेवल पर 46वां रैंक हासिल किया है। इस उपलब्धि पर जीनल को गुरुग्राम की मेयर राज रानी तिलक राज मल्होत्रा समेत करीब एक दर्जन संस्थाओं ने गुरुवार को सम्मानित करके उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर जीनल ने कहा कि मेरी कामयाबी के पीछे मेरी मां रजनी जी, पिता सुमित कुमार जी व मेरे दादा-दादी जी व गुरुजनों का आशीर्वाद है। मैंने अथक मेहनत की और सबका आशीर्वाद फला है। मैं सभी अपने सहपाठियों से कहना चाहती हूं कि हमें पढ़ाई पर अपना पूरा फोकस रखना चाहिए। खेल के लिए भी समय निकालें। छात्रा जीनल की माता रजनी ने कहा कि हमने बेटी को हमेशा अच्छी शिक्षा देने का प्रयास किया है, ताकि वह आगे चलकर अपने प्रोफेशन में अच्छी सेवाएं दे सके। जीनल के पिता सुमित कुमार ने कहा कि सभी बेटियों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई करनी चाहिए। हर माता-पिता यह चाहते हैं कि उनके बच्चे उनसे भी तरक्की करें। उन्होंने सभी सामाजिक संस्थाओं, निगम पार्षदों का बेटी व परिवार के सम्मान के लिए आभार जताया।
इस अवसर पर शीतला माता के मुख्य पुजारी जय भगवान शर्मा, हरिओम भारद्वाज, अरुण शर्मा, देवानंद शास्त्री, राकेश शुक्ला शास्त्री, हनुमत प्रसाद शर्मा, जुगल किशोर, अशोक कुमार, ब्राह्मण वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय शर्मा, गुडगांव विकास मंच के उपाध्यक्ष अनिल वशिष्ठ, पूर्व सचिव कमलजीत कटारिया पुलिस सहित फाउंडेशन से रितु कटारिया, स्वास्तिक फाउंडेशन के अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी, श्रीदुर्गा रामलीला कमेटी ट्रस्ट अध्यक्ष कपिल सलूजा, शशि देशवाल, निगम पार्षद रेखा सैनी, पार्षद पवन सैनी, पार्षद प्रथम वशिष्ठ, पार्षद आशीष गुप्ता, पार्षद अनूप सिंह, पार्षद सोनिया यादव, पार्षद सारिका प्रशांत भारद्वाज, पार्षद कुलदीप यादव,पूर्व पार्षद योगेंद्र सारवान, पुलिस रोटी बैंक के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश भारद्वाज, राजकुमार राव, शीतला जल सेवा समिति अध्यक्ष नरेंद्र कटारिया, शीतल सेवादल अध्यक्ष अमरजीत कटारिया, गुंजन सिंह, ब्राह्मण विकास परिषद अध्यक्ष यज्ञदत्त शर्मा, डीटीपी सिद्धार्थ खंडेलवाल, संयुक्त आयुक्त जयवीर यादव, संयुक्त आयुक्त नरेश कुमार, संयुक्त आयुक्त रविन्द्र मलिक सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

