गुरुग्राम पुलिस के चैटबॉट पर 11 दिन में पहुंची 23 हजार शिकायतें

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम पुलिस के चैटबॉट पर 11 दिन में पहुंची 23 हजार शिकायतें


गुरुग्राम, 20 जनवरी (हि.स.)। गुरुग्राम पुलिस द्वारा डिजिटल पुलिसिंग की दिशा में शुरू की गई नई पहल वाट्सऐप चैटबॉट डिजिटल सेवा लोगों के लिए सहूलियत बन गई है। नौ जनवरी 2026 को शुरू की गई इस सेवा पर 11 दिन में 23082 लोगों ने जुडक़र अपनी शिकायतें दर्ज कराई और जरूरी जानकारी हासिल की।

गुरुग्राम पुलिस की वाट्सऐप चैटबॉट सेवा का नौ जनवरी 2026 को पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने शुभारंभ किया था। गुरुग्राम पुलिस द्वारा नागरिकों को त्वरित, पारदर्शी एवं तकनीक-आधारित पुलिस सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में यह डिजिटल पहल की गई। गुरुग्राम पुलिस का व्हाट्सएप चैटबाॅट नंबर 24&7 उपलब्ध है। अब पुलिस से जुड़ी हर छोटी-छोटी आवश्यक सेवाओं एवं जानकारियों के लिए पुलिस थानों/कार्यालयों में जाने की बजाए इस व्हाट्सएप चैटबॉट के माध्यम से प्राप्त हो रही है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा नागरिकों की सुविधा, त्वरित सहायता एवं पारदर्शी पुलिसिंग के उद्देश्य से शुरू किए गए व्हाट्सऐप चैटबॉट का लोगों द्वारा व्यापक स्तर पर उपयोग किया जा रहा है। यह चैटबॉट नागरिकों को उनकी शिकायत दर्ज कराने, संबंधित थाना जानने, शिकायत के प्रकार का चयन करने तथा विभिन्न पुलिस सेवाओं से जुड़ी सटीक जानकारी प्राप्त करने में सहायता प्रदान कर रहा है।

इस वाट्सऐप चैटबॉट के माध्यम से 11 दिन में अब तक 23,082 से अधिक लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराने के साथ जानकारी भी हासिल की। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि नागरिक इस व्हाट्सऐप चैटबॉट के माध्यम से न केवल अपनी शिकायतें दर्ज करा रहे हैं, बल्कि पुलिस सेवाओं, मार्गदर्शन एवं आवश्यक जानकारियों का भी लाभ उठा रहे हैं। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने कहा कि गुरुग्राम पुलिस भविष्य में भी इस व्हाट्सऐप चैटबॉट को और अधिक प्रभावी बनाने, नई सुविधाएं जोडऩे तथा अधिक से अधिक नागरिकों तक डिजिटल पुलिस सेवाएं पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story