गुरुग्राम: कंपनी में लगी भीषण आग से करोड़ों के उपकरण जले
गुरुग्राम, 13 जनवरी (हि.स.)। यहां गोल्फ कोर्स रोड के पास सेक्टर 42 स्थित अमेया दी वन कंपनी में टाइमलेस एस्थेटिक्स (फेशियल एस्थेटिक्स एकेडमी) और टी एंड टी रियल्टी सर्विसेज कंपनी के कार्यालय में भीषण आग लग गई। आग से पूरा फ्लोर जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। आग से करोड़ों के उपकरण जलकर राख हो गए।
जानकारी अनुसार यहां गोल्फ कोर्स रोड के नजदीक मंगवार की देर शाम सेक्टर 42 स्थित अमेया दी वन बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर पर टाइमलेस एस्थेटिक्स (फेशियल एस्थेटिक्स एकेडमी) और टी एंड टी रियल्टी सर्विसेज कंपनी के कार्यालय हैं। जिसमें अचानक आग लग गई। यह आग इतनी तेजी से फैली कि पूरा फ्लोर जलकर राख हो गया। आग की जानकारी सबसे पहले सिक्योरिटी गार्ड को लगी। धुआं निकलता देख गार्ड ने कंपनी के एक कर्मचारी को सूचना दी। सूचना के बाद पार्टनर गुरप्रीत सिंह रात्रा और आशीष थापर मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड बुलाई। फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
पार्टनर आशीष थापर ने बताया कि कार्यालय में मौजूद महंगे उपकरण, फर्नीचर, कंप्यूटर और अन्य सामग्री पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस आग से लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। जब वे मौके पर पहुंचे तो आग फैली हुई थी। उनका कहना है कि यह आग किसी ने लगाई है या फिर शॉर्ट सर्किट से लगी है, उन्हें नहीं पता। सीसीटीवी का डीवीआर और दूसरे उपकरण भी जल गए हैं। फायर ब्रिगेड और पुलिस आग लगने के कारणों की गहनता से जांच करें, ताकि पता चल सके कि यह आग कैसे लगी। आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन कारणों की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को मुख्य संभावित कारण माना जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

