कैथल : धान घोटाले में सीबीआई जांच की मांग पर भाकियू ने किया रोष मार्च

WhatsApp Channel Join Now
कैथल : धान घोटाले में सीबीआई जांच की मांग पर भाकियू ने किया रोष मार्च


कैथल : धान घोटाले में सीबीआई जांच की मांग पर भाकियू ने किया रोष मार्च


- 23 मार्च भगत सिंह जयंती पर पिपली में बड़ी किसान रैली का ऐलान

कैथल, 20 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा में धान खरीद में पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक के कथित घोटाले की सीबीआई जांच कराने और किसानों से जुड़े ज्वलंत मुद्दों के समाधान की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) ने मंगलवार को रोष मार्च निकाला। यह प्रदर्शन हनुमान वाटिका से शुरू होकर लघु सचिवालय तक पहुंचा।

भाकियू (चढ़ूनी) की जिला स्तरीय बैठक हनुमान वाटिका में जिला अध्यक्ष गुरनाम सिंह फरल की अध्यक्षता में हुई, जबकि संचालन युवा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम कसाना एडवोकेट ने किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि धान खरीद प्रक्रिया में “मेरी फसल मेरा ब्यौरा” पोर्टल, राज्य की खरीद एजेंसियों, मंडी प्रशासन तथा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के कार्यों में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि फर्जी सत्यापन, फर्जी रकबा और अवैध खरीद के कारण राज्य व केंद्र सरकार को हजारों करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है।

प्रदर्शन के उपरांत किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही 14 सूत्रीय मांग पत्र देकर घोटाले की निष्पक्ष सीबीआई जांच कराने, इससे संबंधित सभी रिकॉर्ड जब्त व संरक्षित करने तथा खरीद और सत्यापन में शामिल अधिकारियों व कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई।

युवा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम कसाना एडवोकेट ने कहा कि भाकियू (चढ़ूनी) धान घोटाले के साथ-साथ स्कूलों और अस्पतालों में कथित लूट, आयात कर, बिजली और बीज बिल जैसे मुद्दों को लेकर बड़ा आंदोलन करेगी। उन्होंने घोषणा की कि 23 मार्च शहीद भगत सिंह जयंती पर कुरुक्षेत्र के पिपली में एक बड़ी किसान रैली आयोजित कर आगामी आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर चहल नरड़ और चमकौर सिंह चीका ने गुहला-चीका क्षेत्र में बारिश व बाढ़ से करीब 40 हजार एकड़ फसलों के नुकसान का मुद्दा उठाया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह मथाना, प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर चहल नरड, जिला अध्यक्ष गुरनाम फरल, नरेंद्र मागो माजरी, शीलू गोलन, कृष्ण कलाल माजरा, संजू गुदियाना, मलकीत अंबाला सहित सैकड़ों किसानों ने प्रदर्शन में भाग लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज अत्रे

Share this story