कैथल में हेरोइन समेत तस्कर व सप्लायर काबू
कैथल, 02 जनवरी (हि.स.)। एंटी नारकोटिक सेल ने चीका क्षेत्र में नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 13.97 ग्राम हेरोइन सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में हेरोइन सप्लाई करने वाले आरोपी को भी काबू कर लिया है, जिसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी एसआई राजकुमार के नेतृत्व में एएसआई जगभान सिंह की टीम गश्त के दौरान बस अड्डा चीका पर मौजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि ट्रक मार्केट चीका निवासी लितेश कुमार नशीला पदार्थ बेचने का काम करता है और फिलहाल हैफेड रोड के पास ट्रक मार्केट की गली में किसी को हेरोइन देने के लिए खड़ा है।
सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर दबिश दी और लितेश कुमार को काबू कर लिया। पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंचे एईटीओ कैथल दीपक दत्त की मौजूदगी में नियमानुसार तलाशी ली गई, जिसमें आरोपी के पास से 13.97 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना चीका में मामला दर्ज कर एएसआई राजेश कुमार ने उसे गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान लितेश कुमार ने बताया कि उसे यह हेरोइन वार्ड नंबर 14 चीका निवासी बूटा सिंह से मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए हेरोइन सप्लायर बूटा सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बूटा सिंह के पास से चार हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी लितेश कुमार को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि सप्लायर बूटा सिंह का दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज अत्रे

