कैथल में चरस समेत नशा तस्कर गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

कैथल, 13 जनवरी (हि.स.)। ढांड थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर को काबू कर उसके कब्जे से 247 ग्राम चरस (सुल्फा) बरामद की है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार के नेतृत्व में एएसआई जसमेर की टीम रात के समय गश्त पर थी। टीम गांव साकरां से माजरा रोड पर मौजूद थी, तभी सूचना मिली कि एक व्यक्ति साधु के भेष में निगदू की ओर पैदल जा रहा है और उसके पास नशीला पदार्थ मौजूद है। सूचना के आधार पर टीम ने गांव साकरां से निगदू जाने वाली सड़क पर पैदल जा रहे व्यक्ति को रोककर तलाशी ली।

तलाशी के दौरान उसके पास से 247 ग्राम चरस/सुल्फा बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान बोहला खालसा जिला करनाल निवासी राजपाल नाथ के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ ढांड थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मौके पर पहुंचे एएसआई करनैल सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

अफीम मंगवाने वाला आरोपी भी गिरफ्तार

एक अन्य मामले में 704 ग्राम अफीम बरामदगी से जुड़े प्रकरण में पुलिस ने अफीम मंगवाने वाले आरोपी को भी काबू कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार 11 जनवरी को स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट के एएसआई राममेहर की टीम ने ढांड से कौल रोड पर गांव चंदलाना के पास एनएच-152डी के पुल के समीप दबिश देकर बिहार के गया जिला निवासी राजीव रजन को गिरफ्तार किया था। उसके पास से 704 ग्राम अफीम बरामद हुई थी।

मामले की जांच के दौरान पूछताछ में सामने आया कि इस अफीम का कुछ हिस्सा बरवाला जिला हिसार निवासी सचिन ने मंगवाया था। इसके बाद एएसआई तरसेम कुमार की टीम ने आरोपी सचिन को भी गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी सचिन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज अत्रे

Share this story