कैथल : महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय में हुई स्वदेशी संकल्प दाैड़ का आयोजन
कैथल, 16 जनवरी (हि.स.)। महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय के टीक परिसर में स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेंद्र कुमार अनायत ने स्वदेशी का संदेश देकर की। मंगलाचरण महर्षि वाल्मीकि शोध पीठ के संयोजक डॉ. हरीश कुमार ने प्रस्तुत किया, जबकि स्वागत भाषण शैक्षणिक अधिष्ठाता एवं कुलसचिव प्रो. संजय गोयल ने दिया।
हिंदू अध्ययन विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्ण चंद्र पांडेय ने स्वदेशी के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन भारतीय ज्ञान परंपरा शोध केंद्र के संयोजक डॉ. नवीन शर्मा ने किया। कुलपति प्रो. अनायत ने ध्वज दिखाकर विद्यार्थियों को दौड़ के लिए रवाना किया और युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने व स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में स्वदेशी भावना को जीवन में उतारना आवश्यक है।
कार्यक्रम के अंत में शैक्षणिक विषयों पर विशेष गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें विश्वविद्यालय की वार्षिक डायरी और कैलेंडर का भी विमोचन किया गया। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक प्रो. भाग सिंह बोदला, संकाय अध्यक्ष डॉ. जगत नारायण, सह-आचार्य व्याकरण डॉ. सुरेंद्र पाल वत्स, महिला छात्रावास अधिष्ठाता डॉ. शर्मिला, ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश शर्मा, वेद विभागाध्यक्ष डॉ. अखिलेश कुमार मिश्र, जनसंपर्क अधिकारी डॉ. गोविंद वल्लभ सहित अनेक प्राध्यापक, शोधार्थी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज अत्रे

