कैथल: फर्जी रसीद भेजकर छात्रा से 97 हजार की ठगी, छह लाख की ठगी

WhatsApp Channel Join Now

कैथल, 16 जनवरी (हि.स.)। जिले में साइबर ठगों ने तीन अलग-अलग घटनाओं में कुल छह लाख 43 हजार रुपये की ठगी कर ली। एक मामले में छात्रा को जीएसटी व टैक्स के नाम पर 97 हजार रुपये का चूना लगाया गया, दूसरे मामले में बैंक अधिकारी बनकर महिला के खाते से 2 लाख 87 हजार रुपये निकाल लिए गए। जबकि तीसरे मामले में युवक के मोबाइल पर ओटीपी भेजकर 2 लाख 59 हजार रुपये की ठगी की गई। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने तीनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पहले मामले में गांव बरटा निवासी बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। छात्रा के अनुसार उसने टेलीग्राम पर ‘मंत्रा एजुकेशन’ चैनल ज्वाइन किया हुआ था। चार जनवरी 2026 को उसने एक विज्ञापन देखा, जिसमें कम निवेश में अधिक लाभ देने का दावा किया गया था। लिंक पर क्लिक करने पर उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ लिया गया, जहां उससे पहले तीन हजार रुपये जमा करवाए गए और बाद में पांच हजार रुपये और निवेश करने के लिए कहा गया।

कुछ समय बाद उसके व्हाट्सएप पर एक रसीद भेजी गई, जिसमें बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी मार्केट का उल्लेख करते हुए लाभ सहित 48 हजार रुपये दर्शाए गए। इस राशि को निकालने के नाम पर उससे 13 हजार रुपये जीएसटी, 19 हजार रुपये टैक्स और पांच जनवरी को खाता सत्यापन के नाम पर 28 हजार रुपये लिए गए। इसके बाद भी उससे करीब 28 हजार रुपये और वसूले गए। इस तरह उससे कुल करीब 97 हजार रुपये की ठगी की गई।

दूसरे मामले में ढांड रोड निवासी प्रेमलता की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। शिकायत के अनुसार उसका खाता एसबीआई बैंक मिनी सचिवालय शाखा में है। 27 दिसंबर को उसने बैलेंस चेक करने के लिए गूगल पर बैंक का नंबर सर्च किया, लेकिन सही नंबर नहीं मिला। कुछ देर बाद उसके पास एक अनजान नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए कहा कि वह बैंक मैनेजर बोल रहा है। इसके बाद उसने व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा। लिंक पर क्लिक कर जानकारी भरते ही उसके खाते से 2 लाख 87 हजार रुपये निकाल लिए गए।

तीसरे मामले में पूंडरी निवासी अभिषेक की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। शिकायत के अनुसार उसकी दूध की डेयरी है। उसने न तो किसी के साथ अपने खाते की जानकारी साझा की और न ही किसी लिंक पर क्लिक किया। इसके बावजूद पांच नवंबर 2025 को उसके मोबाइल पर एक के बाद एक कई ओटीपी आए और उसके खाते से 2 लाख 59 हजार रुपये कट गए। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने तीनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज अत्रे

Share this story