कांग्रेस की दिल्ली रैली में हरियाणा जुटाएगा भीड़

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस की दिल्ली रैली में हरियाणा जुटाएगा भीड़


-प्रदेश अध्यक्ष बोले, अलग नहीं दिखेगा कोई गुट

चंडीगढ़, 13 दिसंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा रविवार को दिल्ली में आयोजित की जा रही ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ महारैली में 30 फीसदी भीड़ हरियाणा अथवा एनसीआर के जिलों से जुटाई जाएगी।

राव नरेंद्र के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद यह पहला मौका है जब कांग्रेस द्वारा शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है। इससे पहले हुई कांग्रेस की रैलियों में हरियाणा के नेता गुलाबी पगड़ी तथा लाल गमछे के साथ अपने गुटों की अलग पहचान दिखाते हुए शामिल हुए हैं।

इस बार पार्टी के सामने इस रैली में हरियाणा के नेताओं को एकजुट करना तथा अनुशासन के साथ एक मंच पर लाना बड़ी चुनौती है। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने शनिवार को बताया कि रैली के लिए हरियाणा को तीन जोन में बांटकर बैठकों का आयोजन किया जा चुका है। जिला अध्यक्षों, विधायकों, पूर्व विधायकों, सांसदों को रैली में भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया गया है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि रैली में शामिल होने वाला कार्यकर्ता व नेता हरियाणा कांग्रेस के बैनर तले ही शामिल होगा। कोई भी नेता व कार्यकर्ता अलग दिखने के लिए गुट का प्रदर्शन नहीं करेगा। हरियाणा के सभी नेता एकजुटता के साथ इस रैली में शामिल होंगे। राव नरेंद्र ने कहा कि देश में जांच एजेंसियों का लगातार राजनीतिक दुरुपयोग हो रहा है और अब चुनाव आयोग तक को दबाव में लेकर हर राज्य में कथित वोट चोरी के जरिए सत्ता हासिल की जा रही है।

कांग्रेस की यह महारैली विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया और कथित वोट चोरी जैसे गंभीर मुद्दों पर केंद्रित होगी। राहुल गांधी के नेतृत्व में होने वाली इस रैली में देशभर से लाखों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे और संविधान की रक्षा का संकल्प दोहराएंगे। इस महारैली में हरियाणा की महत्वपूर्ण भूमिका होगी और हरियाणा से बड़ी तादाद में जागरूक कार्यकर्ता इस महारैली में शिरकत करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story