आयुष्मान भारत चिरायु हरियाणा योजना में महेंद्रगढ़ जिला पहले पायदान पर

WhatsApp Channel Join Now

विस्तारित चिरायु हरियाणा में अब तक 1763 परिवारों ने कराया पंजीकरण

22 हजार लाभार्थियों ने 30 करोड़ से अधिक रुपये का कराया मुफ्त इलाज

चंडीगढ़, 22 अक्टूबर (हि.स.)। आयुष्मान भारत चिरायु हरियाणा योजना के तहत नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं देने में जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा प्रदेश में पहले स्थान पर है। इस योजना को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई समीक्षा बैठक में हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने इस दिशा में जिला महेंद्रगढ़ के उठाए गए कदमों की सराहना की।

पिछले महीने आईआईएम रोहतक की एक टीम ने जिला महेंद्रगढ़ स्वास्थ्य सुविधाओं और आयुष्मान भारत चिरायु हरियाणा योजना के पैनल वाले अस्पतालों का दौरा किया था और जिला महेंद्रगढ़ स्वास्थ्य सुविधाओं को उनके सर्वेक्षण में प्रथम स्थान दिया गया है।

चिरायु हरियाणा योजना के जिला सूचना प्रबंधक उमेश सैनी ने बताया कि विगत दिनों प्रदेश के सभी जिलों की सरकारी सुविधाओं में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पैनलीकरण और ट्रांजैक्शन मैनेजमेंट सिस्टम (टीएमएस) में रोगी पंजीकरण से संबंधित आयुष्मान भारत चिरायु हरियाणा योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जी अनुपमा ने मुख्य सचिव को पूरे प्रदेश में इस योजना के बारे में अब तक हुई प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। इसमें मुख्य सचिव ने जिला महेंद्रगढ़ में इस दिशा में हुए कार्य की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील /सुनील

Share this story