वेतन वृद्धि व अन्य मांगों को लेकर डीटीसी कर्मचारियों का मुख्यालय पर प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (हि.स.)। आईपी डिपो स्थित दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (डीटीसी) के मुख्यालय पर सैकड़ों कर्मचारी बुधवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सुबह 10 बजे से शुरू हुआ प्रदर्शन शाम 5 बजे तक चलेगा, जिसमें डीटीसी के चालक-परिचालक व अन्य कर्मचारी शामिल हैं। इन कर्मचारियों ने बताया कि कम वेतन मिलने के कारण वह अपना परिवार नहीं चला पा रहे हैं। वह अपने बच्चों की स्कूल की फीस भी नहीं जमा कर पा रहे हैं। इसके अलावा कर्मचारियों का तबादला दूर-दूर कर दिया जा रहा है, जिससे वह काफी परेशान हैं।

आरोप है कि उन्हें नौकरी छोड़ने पर मजबूर किया जा रहा है।

डीटीसी कर्मचारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वह करीब 14 साल से कॉन्ट्रैक्ट बेस पर नौकरी कर रहे हैं। अभी तक उन्हें परमानेंट नहीं किया गया है। उन्हें 816 रुपये प्रतिदिन का वेतन मिलता है, लेकिन इतने पैसों से घर नहीं चलता। हम परमानेंट नौकरी की मांग कर रहे हैं। वहीं डीटीसी में कंडक्टर आशीष ने कहा कि 15 साल से लोग संविदा पर नौकरी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक परमानेंट नहीं किया गया। जो वेतन 816 रुपये प्रतिदिन मिलता है, वह करीब 1500 होना चाहिए। साथ ही टीए और डीए भी मिलना चाहिए।

डीटीसी में चालक सुरेश कुमार ने कहा कि वेतन इतना काम है कि हम अपने बच्चों की फीस तक नहीं जमा कर पा रहे हैं। हम संविदाकर्मी, स्थाई कर्मचारियों से ज्यादा काम करते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी वेतन कम मिलता है। उधर डीटीसी में चालक ललित ने कहा कि समान कार्य के लिए समान वेतन मिलना चाहिए, या तो कर्मचारियों को परमानेंट किया जाए। वहीं डीटीसी कर्मचारी एकता यूनियन के महासचिव मनोज शर्मा ने कहा कि हमारी मांग समान काम समान वेतन है। साथ ही उन चालकों का भविष्य सुनिश्चित किया जाए जो 20 से 25 साल से यहां काम कर रहे हैं।

दिल्ली में 2,000 इलेक्ट्रिक बसें विभिन्न डिपो से संचालित की जाती हैं। रोहिणी और बुराड़ी डिपो से संचालित की जाने वाली इलेक्ट्रिक बसों के चालकों को पिछले कई महीने से वेतन नहीं मिला है। ऐसे में उन्होंने पूरी तरह से काम बंद कर दिया है। यूनियन के महासचिव मनोज शर्मा ने बताया कि चालक सड़क पर बस लेकर नहीं निकल रहे। ऐसे में सड़कों पर बसों की कमी देखी जा रही है और इसका असर यात्रियों पर पड़ रहा है।

डीटीसी कर्मचारी एकता यूनियन के बैनर तले कर्मचारी डीटीसी मुख्यालय पर सुबह 10 बजे से प्रदर्शन कर रहे हैं। यह प्रदर्शन शाम के पांच बजे तक चलेगा। मंच से यूनियन के पदाधिकारी ने कहा कि दिल्ली सरकार से कई बार कर्मचारियों के हितों के बारे में बात करने का प्रयास किया गया। इसके अलावा पत्राचार भी किया गया, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में हम एक बार फिर प्रदर्शन और ज्ञापन के जरिए अपनी मांगों को अधिकारियों और दिल्ली सरकार के सामने रख रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story