वजीराबाद में अमोनिया ट्रीटमेंट प्लांट शुरू नहीं होने पर जल मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव से मांगी सफाई
नई दिल्ली, 28 दिसंबर (हि.स.)। यमुना नदी में अमोनिया के उच्च स्तर को देखते हुए दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को पत्र लिखा है। पत्र में अमोनिया ट्रीटमेंट प्लांट लगाने में हो रही देरी के कारणों को लेकर मुख्य सचिव नरेश कुमार से स्पष्टीकरण मांगा है। मंत्री ने मुख्य सचिव से यह भी पूछा है कि यह प्रोजेक्ट कब तक तैयार हो जाएगा। इस बाबत रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
जल मंत्री आतिशी ने लिखा है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मार्च 23 में दिल्ली जल बोर्ड को वजीराबाद में अमोनिया ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के निर्देश दिए थे। यह काम 6 महीने के भीतर खत्म होना था लेकिन लगातार फॉलोअप के बावजूद दिल्ली जल बोर्ड ने यह प्रोजेक्ट शुरू भी नहीं किया है। उन्होंने आशंका जताई है कि अगर यह प्लांट समय पर शुरू नहीं हुआ तो जलापूर्ति में दिक्कत आ सकती है।
आतिशी ने यह लिखा है कि जब उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड के चेयरमैन का पद संभाला तब पहली बैठक में यह पहला मुद्दा था। जो मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री और मुख्य सचिव की उपस्थिति में निर्णय लिया गया था। अमोनिया ट्रीटमेंट प्लांट को गंभीरता से नहीं लिया गया। इससे उनको धक्का लगा है। इस बाबत उन्होंने 15 जनवरी तक टेंडर जारी करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।