युवक की पीट-पीटकर हत्या, केस दर्ज
नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (हि.स.)। जगतपुरी इलाके में शुक्रवार को बहन से बात करने से नाराज युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवक की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की शनिवार को मौत हो गई। उक्त मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपितों की पहचान ध्रुव उर्फ गोलू, नीशू व रविंद्र कुमार रजाक के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस तीन अन्य की तलाश कर रही है।
शाहदरा जिले के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि जगतपुरी थाने में शुक्रवार को झगड़े में एक युवक की जमकर पिटाई की कॉल मिली थी। कॉलर ने पुलिस को बताया कि छह सात लड़कों ने मिलकर उनके साले की पिटाई कर दी है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक की पहचान जगतपुरी स्थित बी-1 निवासी 21 वर्षीय अर्पित उर्फ गोलू के रूप में की। इसके बाद घायल को उपचार के लिए हेडगेवार अस्पताल में ले जाया गया जहां अस्पताल में उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई और परिजन उसे घर ले आए। अगली सुबह युवक के पेट में दाेबारा दर्द उठा। परिवार ने उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां डाॅक्टराें ने से मृत घाेषित कर दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।