महापौर ने स्वच्छता सेवाओं को मजबूत करने के लिए 17 बैकहो लोडर और 2 सुपर सकर मशीनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

WhatsApp Channel Join Now
महापौर ने स्वच्छता सेवाओं को मजबूत करने के लिए 17 बैकहो लोडर और 2 सुपर सकर मशीनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


नई दिल्ली, 09 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली के महापौर राजा इक़बाल सिंह ने मंगलवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) मुख्यालय से 17 बैकहो लोडर और दो सुपर सकर मशीनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह शहर की स्वच्छता अवसंरचना को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। प्रत्येक सुपर सकर सेट में एक मुख्य यूनिट, दो डंप टैंक और एक पानी की टंकी शामिल है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर राजा इक़बाल ने कहा कि दिल्ली सरकार और एमसीडी मिलकर राजधानी को विश्व-स्तरीय शहर बनाने के साझा लक्ष्य के साथ नागरिकों को सर्वोत्तम नागरिक सेवाएं प्रदान करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के मार्गदर्शन में एमसीडी शहरभर में स्वच्छता व्यवस्था को लगातार मजबूत कर रहा है।

महापौर ने कहा कि आज समर्पित किए गए 17 बैकहो लोडर और दो सुपर सकर मशीनें स्वच्छता कार्यों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी करेंगी। इन नई मशीनों के साथ एमसीडी के बैकहो लोडर बेड़े की संख्या बढ़कर 52 हो गई है। इन सभी मशीनों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने के लिए इन्हें व्यापक संचालन एवं रखरखाव के अंतर्गत चलाया जाएगा। सभी इकाइयां स्वच्छता पूंजी मद के तहत खरीदी गई हैं। इनके उपयोग से कचरा प्रबंधन कार्य तेज होकर दिल्ली भर में स्वच्छता में सुधार आएगा।

महापौर ने बताया कि नई मशीनों की तैनाती से एक ओर नालों की सफाई, कचरा उठान और डंपिंग कार्यों में तेजी आएगी। दूसरी ओर मैनुअल श्रम पर निर्भरता भी कम होगी। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक से लैस ये मशीनें कठिन इलाकों में भी प्रभावी तरीके से काम कर सकेंगी और इससे न सिर्फ सफाई प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ेगी बल्कि नागरिकों को समयबद्ध सेवाएँ भी मिलेंगी।

उन्होंने ने कहा कि एमसीडी द्वारा उठाए जा रहे ये कदम ‘स्वच्छ दिल्ली’ के विज़न को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि इन मशीनों के संचालन से वार्ड स्तर पर स्वच्छता कार्यों की गुणवत्ता में सुधार होगा और स्थानीय स्तर पर कचरा प्रबंधन को और अधिक सुदृढ़ बनाया जा सकेगा।

महापौर ने कहा कि एमसीडी अपनी स्वच्छता अवसंरचना का आधुनिकीकरण कर रहा है और दिल्ली के नागरिकों को अधिक स्वच्छ, सुरक्षित और कुशल नागरिक सेवाएं प्रदान कर रहा है।

इस अवसर पर उप-महापौर जय भगवान यादव, स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा, स्थायी समिति के उपाध्यक्ष सुंदर सिंह, डीईएमएस समिति के अध्यक्ष संदीप कपूर, स्थायी समिति के सदस्य, निगमायुक्त अश्विनी कुमार, अतिरिक्त आयुक्त तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

Share this story