महापौर ने एमसीडी की बैठक में नवनिर्वाचित पार्षदों को दिलाई शपथ

WhatsApp Channel Join Now
महापौर ने एमसीडी की बैठक में नवनिर्वाचित पार्षदों को दिलाई शपथ


नई दिल्ली, 15 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने सोमवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की एक विशेष बैठक के दौरान नवनिर्वाचित पार्षद को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

नवनिर्वाचित पार्षदों को बधाई देते हुए महापौर राजा इकबाल सिंह ने सभी को शुभकामनाएं दीं तथा सामूहिक प्रयास और सहयोग के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सभी पार्षदों को समर्पण और एकता के साथ मिलकर कार्य करना चाहिए, ताकि नागरिक समस्याओं का समाधान किया जा सके और दिल्ली की जनता का कल्याण सुनिश्चित हो।

महापौर ने जानकारी दी कि विशेष बैठक के दौरान नागरिकों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। उन्होंने दिल्ली नगर निगम की नागरिक प्रशासन को सुदृढ़ करने और राजधानी के निवासियों के जीवन स्तर में सुधार के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया।

महापौर ने कहा कि नगर निगम दिल्ली के नागरिकों को सर्वोत्तम श्रेणी की नागरिक सेवाएं प्रदान करने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने प्रभावी सेवा वितरण, पारदर्शिता और संवेदनशील प्रशासन पर निगम के फोकस को रेखांकित किया तथा सभी पार्षदों से जनकल्याण और शहरी विकास से जुड़ी पहलों में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि नगर निगम जनसहभागिता को और अधिक मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने आश्वासन दिया कि निगम द्वारा स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढांचे तथा पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जाएगा, ताकि दिल्ली को एक स्वच्छ, सुरक्षित और विकसित राजधानी के रूप में स्थापित किया जा सके।

महापौर ने बताया कि निगम उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से शालीमार बाग-बी की अनीता जैन, द्वारका-बी की मनीषा देवी, विनोद नगर की सरला चौधरी, अशोक विहार की वीना असीजा, ग्रेटर कैलाश के अंजुम मंडल, दिचाऊं कलां की रेखा रानी और चांदनी चौक के सुमन कुमार गुप्ता शपथ ली।

वही आम आदमी पार्टी (आआपा) से दक्षिण पुरी के राम स्वरूप कनौजिया, मुंडका के अनिल और नारायणा के राजन अरोड़ा ने शपथ ली। कांग्रेस की ओर से संगम विहार-ए से सुरेश चौधरी ने जीत दर्ज की। जबकि चांदनी महल से मोहम्मद इमरान ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक (एआईएफबी) के उम्मीदवार ने शपथ ली।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

Share this story