भजनपुरा में युवक की चाकू घोपकर हत्या

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 26 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर पूर्वी जिले में चाकूबाजी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला शुक्रवार रात भजनपुरा इलाके के सुभाष मोहल्ला का है। यहां एक युवक की बदमाशों ने चाकू घोपकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। भजनपुरा थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपितों की पहचान करने में जुटी हुई है। मृतक की पहचान साकिब (21) के रूप में हुई है। वह भजनपुरा इलाके का रहने वाला था। साकिब के पिता कपड़े में रंगाई का काम करते है। साकिब अपने पिता के काम में हाथ बंटाता था।

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 9:31 बजे साकिब घर के पास ही गली में टहल रहा था। इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल हालत में स्थानीय लोग उसे जीटीबी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तर पूर्वी जिला पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया।

घटना के बारे में पूछे जाने पर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान साकिब के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज का जांच शुरू कर दी है। घटना के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों का कुछ सुराग मिला है। हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस पूरी घटना को लेकर इलाके के लोगों में रोष है। लोगों का कहना है कि उत्तर पूर्वी जिले में चाकूबाजी की घटना अब आम हो गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story