फिजिक्सवाला ने की छात्रवृत्ति की घोषणा
नई दिल्ली, 06 मई (हि.स.)। फिजिक्सवाला इंस्टीट्यूट ऑफ इनोवेशन (पीडब्ल्यू आईओआई) ने टेक्नोलॉजी ऐंड मैनेजमेंट में अपने चार वर्षीय आवासीय कोर्स के साथ तीन करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप (छात्रवृत्ति) की घोषणा की है। यह स्कॉलरशिप प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पीडब्ल्यू कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) से प्रदान की जाएगी। पीडब्ल्यू आईओआई के बिजनेस हेड अमृत राज ने विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया है कि इस स्कॉलरशिप को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। इसमें आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी और छात्राएं शामिल हैं। सीईई का पहला राउंड पांच मई को आयोजित किया गया। अगले राउंड 26 मई, 23 जून और 28 जुलाई को होंगे। अभी तक 5000 से ज्यादा विद्यार्थी इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। परीक्षा के बाद शैक्षणिक वर्ष 2024 का पहला बैच अगस्त के अंतिम सप्ताह में शुरू होगा। इस परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी (एसओटी) और स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (एसओएम) में प्रवेश दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।