पारिवारिक विवाद में युवक ने की खुदकुशी
नई दिल्ली, 05 जनवरी (हि.स.)। दक्षिण-पूर्वी जिले के बदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीआईडब्ल्यू कैंप, गौतमपुरी में रविवार सुबह एक युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान बुलंदशहर(उप्र) निवासी अजब सिंह (32) के रूप में हुई है। सोमवार को पुलिस ने शव कापोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस अजब सिंह के परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
दक्षिण-पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने सोमवार को बताया कि रविवार सुबह करीब 9:05 बजे पीसीआर को बीआईडब्ल्यू कैंप में घरेलू विवाद की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही बदरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहां प्रथम तल पर स्थित एक कमरे में युवक का शव मिला।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अजब सिंह अपनी पत्नी पुष्पा को मनाने के लिए दिल्ली आया था, जो आपसी वैवाहिक विवाद के चलते मायके में रह रही थी। परिवार द्वारा पत्नी को साथ भेजने से इनकार किए जाने के बाद युवक ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर पुलिस को दरवाजा तोड़ना पड़ा, जहां युवक का शव पंखे से लटका मिला। परिजनों ने किसी प्रकार की साजिश या हत्या की आशंका से इनकार किया है। उनके बयान पुलिस द्वारा दर्ज कर लिए गए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

