दिनदहाड़े मंदिर में घुसकर पुजारी की पत्नी की हत्या

WhatsApp Channel Join Now


नई दिल्ली, 14 दिसंबर (हि.स.)। शाहदरा जिले के मानसरोवर पार्क इलाके में रविवार को दिनदहाड़े मंदिर परिसर में घुसकर बदमाशों ने पुजारी की पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। हमलावरों ने गंडासे से महिला पर कई वार किए। बीच-बचाव करने आई एक अन्य श्रद्धालु महिला भी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई। वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घायल महिलाओं को तुरंत नजदीकी जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पुजारी की पत्नी कुसुम शर्मा (48) को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल श्रद्धालु बीना (56) का अस्पताल में उपचार जारी है। मंदिर के भीतर हुई इस सनसनीखेज हत्या के बाद स्थानीय लोगों में भारी रोष देखा गया। सूचना मिलते ही शाहदरा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद क्राइम टीम और एफएसएल की टीमों ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया गया है।

प्रॉपर्टी विवाद की आशंका

कुसुम शर्मा के परिजनों ने हत्या के पीछे प्रॉपर्टी विवाद का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि आरोपी वारदात के दौरान मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने चार विशेष टीमों का गठन किया है, जो दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य स्थानों पर दबिश दे रही हैं।

पुजारी को पूछते हुए मंदिर में घुसे बदमाश

शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि कुसुम शर्मा अपने परिवार के साथ मानसरोवर पार्क इलाके में रहती थीं। उनके परिवार में पति महेश चंद शर्मा, बेटा सचिन और दो बेटियां चीनू व गौरी हैं। महेश चंद शर्मा पिछले करीब 36 वर्षों से राम नगर और मानसरोवर पार्क के पास स्थित ज्वाला जी मंदिर में पुजारी हैं।

रविवार सुबह करीब पांच बजे महेश ने मंदिर खोला था। सुबह करीब 11.15 बजे वह किसी काम से बाहर चले गए। उनके जाने के कुछ ही देर बाद कुसुम शर्मा मंदिर पहुंचीं। इसी दौरान एक युवक पुजारी के बारे में पूछता हुआ मंदिर में दाखिल हुआ। श्रद्धालुओं ने बताया कि पुजारी बाहर गए हैं और उनकी पत्नी मंदिर में मौजूद हैं।

आरोपित ने कुसुम शर्मा से कुछ पूछताछ की और फिर अचानक गंडासे से उन पर हमला कर दिया। उनके सिर, हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों पर कई वार किए गए। कुसुम को बचाने के लिए आगे आई श्रद्धालु महिला बीना पर भी आरोपी ने हमला कर दिया। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी के साथ एक अन्य युवक भी था, जो वारदात के समय मंदिर के बाहर खड़ा था। वारदात के बाद वह भी फरार हो गया। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी है और हत्या का मामला दर्ज कर जांच आगे बढ़ा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story