तीन स्कूलों को मिली बम की धमकी

WhatsApp Channel Join Now


नई दिल्ली, 10 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी दिल्ली के तीन निजी स्कूलों में बुधवार सुबह ईमेल के जरिए मिली बम की धमकी ने हड़कंप मचा दिया। सुबह करीब 10 बजे मिले इस मेल के बाद तुरंत पुलिस, दमकल विभाग और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया। हालांकि जांच के बाद इन धमकियों को झूठा (हॉक्स) घोषित कर दिया गया।

पुलिस एवं दमकल विभाग के अनुसार सबसे पहले लक्ष्मी नगर स्थित लवली पब्लिक स्कूल में धमकी का ईमेल मिला। इसके बाद पुलिस ने जानकारी दी कि सादिक नगर के द इंडियन स्कूल और आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में भी इसी तरह की धमकी भेजी गई थी। धमकी मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। स्कूलों में मौजूद छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकाला गया और पूरे परिसर को घेराबंदी कर लिया गया। मौके पर कई दमकल की गाड़ियां, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और पुलिस टीमें पहुंचीं और स्कूलों के अंदर घंटों तक तलाशी अभियान चलाया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। धमकी पूरी तरह से झूठी पाई गई है। वहीं, इस घटना के बाद स्कूलों में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन बाद में स्थिति सामान्य होने पर बच्चों को सुरक्षित उनके अभिभावकों के हवाले कर दिया गया। फिलहाल पुलिस अब ईमेल भेजने वाले की पहचान करने में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story