भलस्वा डेयरी हत्याकांड का फरार आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
भलस्वा डेयरी हत्याकांड का फरार आरोपित गिरफ्तार


नई दिल्ली, 13 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने भलस्वा डेयरी इलाके में हुए सनसनीखेज फायरिंग और हत्या के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान सुभान खान (23) के रूप में हुई है। आरोपित अक्टूबर 2024 से पुलिस की पकड़ से बाहर था। अदालत द्वारा उसे भगोड़ा घाेषित किया गया था।

क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त पंकज कुमार ने शनिवार काे बताया कि 15 अक्टूबर 2024 को सुभान खान अपने साथियों अभिषेक उर्फ बीडी, राहुल, अंकित उर्फ विक्की और शकील के साथ अवैध हथियार लेकर भलस्वा डेयरी स्थित नासिर के घर पहुंचा था। आरोप है कि इस दौरान नासिर के परिवार ने बचाव में छत से ईंटें फेंकीं, जिसके बाद शकील और उसके साथियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में दो लोग गोली लगने से घायल हुए, जिनमें से शाहरुख की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई।

इस संबंध में थाना भलस्वा डेयरी में एफआईआर दर्ज किया गया। जांच के दौरान चार आरोपित शकील, अंकित, प्रिंस और जुबेर—को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था, जबकि सुभान खान फरार चल रहा था।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि क्राइम ब्रांच को हेड कांस्टेबल नीरज के माध्यम से पुख्ता सूचना मिली कि सुभान खान जीटी रोड स्थित टिकरी खुर्द बस स्टैंड के पास अपने एक साथी से मिलने आने वाला है। इसके बाद टीम ने जाल बिछाया और करीब 3 बजे दोपहर आरोपित को मौके से दबोच लिया गया। गिरफ्तारी के दौरान उसने पहले अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की, लेकिन सख्त पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।

पूछताछ में सुभान खान ने बताया कि वह घटना वाली रात एसएसएन कॉलोनी में मौजूद था और उसके पास एक देसी कट्टा था, जबकि उसके अन्य साथियों के पास पिस्टल थीं, जिनसे फायरिंग की गई। वारदात के बाद वह लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस से बचता रहा। जांच में पता चला है कि सुभान खान भलस्वा डेयरी का रहने वाला है और सात भाई-बहनों में से एक है। उसका पिता बढ़ई का काम करता है और वह भी उसके साथ फर्नीचर बनाने का काम करता था। पुलिस के अनुसार, संगत और गलत साथियों के प्रभाव में आकर वह इस गंभीर अपराध में शामिल हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story