छात्रा ने फंदा लगाकर की खुदकुशी
नई दिल्ली, 08 अक्टूबर (हि.स.)। केशवपुरम थाना पुलिस को मंगलवार सुबह सूचना मिली कि त्रिनगर के चंदन नगर गली नंबर 234 में चौथी मंजिल पर एक आठवीं क्लास की 14 वर्षीय छात्रा ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है।
पुलिस ने क्राइम टीम को मौके पर बुलाया और पूरी घटना की वीडियोग्राफी भी कराई। पड़ोसियों की मानें तो बच्ची अपने भैया भाभी के साथ इस मकान पर किराए पर रहती थी और करीब 8 महीने पहले इस मकान में वह रहने आए थे। बच्ची के भैया भाभी जॉब करते हैं और वह घर में भैया भाभी की 3 साल की बेटी को संभालती थी। वहीं मृतक बच्चे की बड़ी बहन ने आरोप लगाया है कि मेरे भैया भाभी अक्सर उसके साथ मारपीट किया करते थे और उसे लगातार परेशान कर रहे थे। आज भी सुबह सुसाइड करने से पहले उसने अपने जीजा को फोन कर कहा कि मैं सुसाइड करने जा रही हूं और सुसाइड नोट गद्दे के नीचे रख दिया है। हालांकि पुलिस को अभी तक मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।