आया नगर हत्याकांड में बड़ी कामयाबी: क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात बदमाशों को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली, 06 जनवरी (हि.स.)। दक्षिण दिल्ली के आया नगर इलाके में हुए सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मंगलवार को मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें नरेन्द्र उर्फ निट्टू शामिल है, जो चर्चित अपराधी नीरज फरीदपुरिया का शूटर बताया जा रहा है। आरोपितों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं।
69 गोलियों से की गई थी हत्या
क्राइम ब्रांच के पुलिस उपयुक्त हर्ष इदौरा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 30 नवंबर 2025 को आया नगर में डेयरी संचालक रतन लाल लोहिया की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमलावर करीब आधे घंटे तक घात लगाए बैठे रहे और जैसे ही रतन लाल मौके पर पहुंचे, ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फॉरेंसिक जांच में सामने आया कि मृतक के शरीर में 69 गोलियां लगी थीं। इस जघन्य वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी।
पुलिस जांच में इस हत्याकांड के पीछे रंदीप भाटी–नीरज फरीदपुरिया गैंग का हाथ सामने आया। पुलिस के मुताबिक, यह हत्या बदले की भावना से की गई थी। मई 2025 में मृतक के बेटे दीपक पर प्रॉपर्टी विवाद को लेकर व्यवसायी अरुण लोहिया की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है। दीपक फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।
द्वारका में हुई मुठभेड़....
क्राइम ब्रांच की एजीएस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि वांछित आरोपी द्वारका इलाके में मौजूद हैं। सूचना के आधार पर टीम ने घेराबंदी की। खुद को घिरा देख आरोपियों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपित घायल हो गए। मुठभेड़ के दौरान एसआई रंधावा यादव की बुलेटप्रूफ जैकेट पर भी गोली लगी, जिससे वे बाल-बाल बच गए।
पुलिस ने जिन आरोपितों को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान हुई
कमल अधाना (41): निवासी गांव टीगांव, फरीदाबाद। करीब सात आपराधिक मामलों में संलिप्त और
नरेन्द्र उर्फ निट्टू (39): निवासी गांव बहादरपुर, बल्लभगढ़। करीब 21 आपराधिक मामलों में शामिल, हत्या का मुख्य शूटर।
पुलिस ने आरोपितों के पास से एक .30 बोर पिस्टल, एक 7.65 एमएम की अत्याधुनिक पिस्टल, 9 एमएम, 7.62 एमएम और 7.65 एमएम के कुल 29 जिंदा कारतूस, पांच खाली खोखे और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार, कमल अधाना रिठौड़ी भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य है। गैंग सरगना रंदीप भाटी फिलहाल मंडोली जेल में एक अन्य हत्या के मामले में बंद है। आरोपितों से पूछताछ जारी है और इस हत्याकांड में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है।
क्राइम ब्रांच का कहना है कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

