अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के मौके पर 'दीपालय' ने जागरूकता रैली निकाली
नई दिल्ली, 25 नवंबर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के अवसर पर द्वारका परियोजना में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसमें द्वारका स्लम एरिया की 100 महिलाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को हिंसा के खिलाफ जागरूक करना तथा उससे संबंधित कानूनों से अवगत कराना था ।
गैर सरकारी संगठन दीपालय की पश्चिमी दिल्ली इकाई की प्रबंधक अनिता ने बताया कि विगत कई वर्षों से महिलाओं के लिए इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन दीपालय संस्था द्वारा लगातार किया जा रहा है।
इसी कड़ी में अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक 16 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे तथा 10 दिसंबर को एकता दिवस के साथ ही कैंडल मार्च करके कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।