नीट-2024 में धांधली को लेकर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
नई दिल्ली, 9 जून (हि.स.)। भारतीय युवा कांग्रेस ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) में कथित धांधली के खिलाफ रविवार को दिल्ली के रायसीना रोड स्थित अपने ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में पार्टी के नेता अपने हाथों में तख्तियां एवं पोस्टर लिए हुए थे। इसमें नीट में हुई कथित घोटाले की जांच की मांग की गई थी। श्रीनिवास ने कहा कि देश के 24 लाख छात्रों ने नीट परीक्षा में डॉक्टर बनने का सपना देखते हुए भाग लिया लेकिन उन्हें धोखा मिला है। हम मांग करते हैं कि इसकी जांच होनी चाहिए।
नई दिल्ली क्षेत्र में इस समय प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां चल रही हैं। इसके चलते दिल्ली पुलिस ने इन्हें अपने दफ्तर के आगे नहीं जाने दिया। सभी को पुलिस ने हिरासत में लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।