योगानंद शास्त्री फिर कांग्रेस में हुए शामिल

योगानंद शास्त्री फिर कांग्रेस में हुए शामिल
WhatsApp Channel Join Now
योगानंद शास्त्री फिर कांग्रेस में हुए शामिल


योगानंद शास्त्री फिर कांग्रेस में हुए शामिल


नई दिल्ली, 4 मई (हि.स.)। कांग्रेस को छोड़कर गए नेता योगानंद शास्त्री आज एक बार फिर कांग्रेस में शामिल हो गए। दिल्ली कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने उनका पार्टी में स्वागत किया।

दिल्ली में पार्टी में शामिल होने के बाद शास्त्री ने कहा कि उनके लिए यह सौभाग्य की बात है कि वे कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। वे कभी दूर नहीं रहे, क्योंकि हमारे सिद्धांत और मान्यताएं एक सी हैं। उन्होंने कहा कि मैं दीपक बाबरिया का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे कांग्रेस पार्टी से जुड़ने का आग्रह किया।

गौरतलब है कि योगानंद शास्त्री दिल्ली सरकार में मंत्री और दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष भी रहे हैं। 2021 में वे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story