इंडिया गठबंधन शनिवार को दिल्ली के शहीदी पार्क से देशव्यापी आंदोलन की करेगा शुरुआत

इंडिया गठबंधन शनिवार को दिल्ली के शहीदी पार्क से देशव्यापी आंदोलन की करेगा शुरुआत
WhatsApp Channel Join Now
इंडिया गठबंधन शनिवार को दिल्ली के शहीदी पार्क से देशव्यापी आंदोलन की करेगा शुरुआत


इंडिया गठबंधन शनिवार को दिल्ली के शहीदी पार्क से देशव्यापी आंदोलन की करेगा शुरुआत


नई दिल्ली, 22 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अवैध गिरफ्तारी को आम आदमी पार्टी ने देशव्यापी आंदोलन बनाने का ऐलान किया है। ‘आप’ के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा कि पूरा इंडिया गठबंधन अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ा है। हम देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट होकर लड़ेंगे। 23 मार्च को बलिदान दिवस के मौके पर दिल्ली के शहीदी पार्क में पंजाब के सीएम भगवंत मान, ‘आप’ के सभी विधायक, पार्षद और पदाधिकारी इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ एकत्र होंगे और देश को बचाने की शपथ लेकर जन आंदोलन की शुरुआत करेंगे।

24 मार्च को पूरी दिल्ली में पुतला जलाएंगे और 25 मार्च को होली का पर्व नहीं मनाएंगे, लेकिन जनता के बीच जाकर देश को बचाने का संदेश देंगे। जबकि 26 मार्च को प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि हम इंडिया गठबंधन के घटक दलों के संपर्क में हैं और जल्द ही मिलकर संयुक्त देशव्यापी आंदोलन का एलान करेंगे। केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर पूरे देश में भारी आक्रोश है। भाजपा सरकार की तानाशाही के खिलाफ हमारी यह लड़ाई जारी रहेगी।

राय ने कहा कि शुक्रवार शाम 5 बजे इंडिया गठबंधन के तमाम घटक दलों के नेताओं ने चुनाव आयोग के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री और एक राष्ट्रीय पार्टी के संयोजक की गिरफ्तारी आचार संहिता का उल्लंघन है। इसके साथ ही हम सभी विपक्ष के नेताओं के साथ संपर्क में हैं और जल्द ही उन सबके साथ बैठक कर संयुक्त आंदोलन की भी घोषणा करेंगे। जिस तरह से इस तानाशाही के खिलाफ लड़ाई शुरू हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story