फंड का 20 फीसदी पौध-रोपण पर करेंगे खर्च : अमित खड़खड़ी
नई दिल्ली, 22 जनवरी (हि.स.)। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रकृति भक्त संस्था की ओर से नजफगढ़ के रघुनाथ मंदिर में प्रकृति उत्सव का आयोजन किया गया।
इस मौके पर नजफगढ़ के निगम पार्षद अमित खड़खड़ी ने कहा कि इस वर्ष गोपाल नगर स्कूल काे अतिअत्याधुनिक करने के प्रयास के तहत निगम के फंड का इस्तेमाल करेंगे। इस तरह वे प्रतिवर्ष निगम के एक सरकारी स्कूल को गोद लेंगे और उस स्कूल को अत्याधुनिक ढांचे में बदलने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि हर वर्ष निगम से मिलने वाले फंड का 20 फीसद पौधरोपण पर खर्च करेंगे।
नजफगढ़ में आयोजित इस उत्सव के आयोजन अध्यक्षता प्रकृति भक्त संस्था के चेयरमैन राजेश शर्मा ने की। इस मौके पर नजफगढ़ के गण्यमान्य लोगोंं के साथ रोशनपुरा वार्ड के निगम पार्षद बांके पहलवान, ईशापुर वार्ड की पार्षद मीना यादव, पूर्व पार्षद सतपाल मल्लिक, शिक्षाविद् डाक्टर नीरज वत्स, व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरेंद्र सिंघल, भाजपा नेता सूरज गहलोत मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।