दिल्ली की सातों सीटों पर हम जीत दर्ज करेंगे : प्रवीन खंडेलवाल
- खंडेलवाल के समर्थन में स्मृति ईरानी ने दिल्ली में किया रोड शो
नई दिल्ली, 23 मई (हि.स.)। चांदनी चौक लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली की सभी सात सीटों पर हम जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरा विजन चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र को देश में एक मॉडल क्षेत्र के रूप में विकसित करना है।
खंडेलवाल ने कहा कि मैंने घोषणा की है कि चुनाव में विजय होने के बाद मैं सांसद के रूप में सड़क के फुटपाथ पर बैठूंगा। कारोबारी नेता ने कहा कि मैं जनचौपाल लगाऊंगा जिससे लोगों से मेरा संपर्क और संवाद लगातार बना रहे। उन्होंने कहा कि मेरा एक मात्र उद्देश्य है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को आप तक पहुंचाकर क्षेत्र के विकास का मार्ग सुनिश्चित कर सकूं।
प्रवीन खंडेलवाल के समर्थन में देश की महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली के अशोक विहार के राम लीला ग्राउंड से एक विशाल रोड शो में हिस्सा लिया और लोगों से इस कड़ी धूप के बाद भी राष्ट्रहित में अपने लोकतांत्रिक कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए पूरे उत्साह के साथ पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा को तीसरी बार सरकार बनाने के लिए बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की। ये रोड शो वज़ीरपुर अंडरपास से होते हुए त्रिनगर शंकर चौक होते हुए लक्ष्मी बाई कॉलेज रोड पर स्थित दीप मार्केट में समाप्त हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।