नववर्ष 2026 के जश्न को लेकर पश्चिमी जिला पुलिस अलर्ट, 1469 जवान तैनात

WhatsApp Channel Join Now
नववर्ष 2026 के जश्न को लेकर पश्चिमी जिला पुलिस अलर्ट, 1469 जवान तैनात


नई दिल्ली, 31 दिसंबर (हि.स.)। नववर्ष 2026 के स्वागत को लेकर पश्चिमी जिला पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। पश्चिमी जिले के पुलिस उपायुक्त दराडे शरद भास्कर ने बुधवार काे बताया कि जिले में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। बीते 48 घंटों में पश्चिमी जिला पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 697 लोगों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा 1252 लोगों को दिल्ली पुलिस एक्ट की धारा 65 के तहत पाबंद किया है, जबकि 146 वाहनों को धारा 66 के तहत जब्त किया गया है।

पुलिस उपायुक्त के मुताबिक नववर्ष की रात को देखते हुए पूरे पश्चिमी जिले में 1469 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसमें बाहरी बल की दो कंपनियां भी शामिल हैं। वरिष्ठ अधिकारी खुद फील्ड में रहकर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं।

होटल, पब और बाजारों पर कड़ी नजर

नववर्ष के अवसर पर होटल, रेस्टोरेंट, पब, क्लब, मॉल और भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सभी थाना क्षेत्रों से पुलिस बल के साथ जिला कार्यालयों, यूनिटों, जिला रिजर्व और मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग स्टाफ को भी लगाया गया है।

48 घंटे में सख्त एक्शन

पुलिस के अनुसार असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार अभियान चलाया गया। इसके तहत 697 लोगों की गिरफ्तारी की गई।वहीं

1252 व्यक्तियों को पाबंद किया गया। इसके अलावा 146 वाहनों काे जब्त किया गया। इन कार्रवाइयों का उद्देश्य नववर्ष के जश्न के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था को रोकना है।

इन इलाकों में विशेष निगरानी

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राजौरी गार्डन, तिलक नगर, सुभाष नगर, हरि नगर, जनकपुरी और पंजाबी बाग जैसे इलाकों में विशेष नजर रखी जा रही है। इन क्षेत्रों में पब और क्लब अधिक होने के कारण बाहरी लोगों की भारी आवाजाही की संभावना रहती है। वहीं संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में मचान मोर्चे, विशेष पिकेट और बैरिकेड लगाए गए हैं। इसके अलावा मोटरसाइकिल और स्कूटी से गश्त, इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल (ईइसावी) और पैदल पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। वहीं ध्वनि प्रदूषण पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जिले के सभी एसएचओ, अतिरिक्त एसएचओ और अन्य पर्यवेक्षण अधिकारी प्रमुख सड़कों, बाजारों और संवेदनशील स्थानों पर तैनात हैं। पूरी व्यवस्था की निगरानी छह एसीपी और एक अतिरिक्त डीसीपी कर रहे हैं।

पश्चिमी जिला पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे नववर्ष का जश्न जिम्मेदारी और शांति के साथ मनाएं। यातायात नियमों का पालन करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story