गोली मारकर युवक की हत्या

गोली मारकर युवक की हत्या
WhatsApp Channel Join Now
गोली मारकर युवक की हत्या


नई दिल्ली, 29 मई (हि.स.)। उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में स्कूटी सवार बदमाशों ने सूरज (32) नामक एक युवक के सिर में गोली मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

सूरज बुधवार सुबह तकरीबन 8:40 बजे अपने कारखाने में था। इस दौरान बिना नंबर की स्कूटी पर आए दो लोगों ने उसके कारखाने के बाहर स्कूटी खड़ी कर उसको आवाज़ लगाई। सूरज बाहर निकलकर उनसे बात करने लगा। इसी दौरान स्कूटी सवार में से एक ने पिस्टल निकाली और उसके सिर पर गोली मार दी। गोली मारने के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए।

सूचना मिलते ही वेलकम थाना पुलिस मौके पर पहुंची। खून से लथपथ हालत में सूरज को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है।

उत्तर पूर्वी जिला के डीसीपी जॉय टिर्की ने कहा कि हत्या के इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। क्राइम और फोरेंसिक टीम से घटनास्थल की छानबीन कराई गई है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि हत्यारे की पहचान हो सके। दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज हत्या से क्षेत्र के लोगों में रोष है। उनका कहना कि क्षेत्र में आपराधिक वारदात बढ़ती जा रही हैं। चोरी, लूटपाट और हत्या यहां आम हो गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story