हम इस बार रिकॉर्ड वोटों से जीत रहे हैं चांदनी चौक की सीट: खंडेलवाल

हम इस बार रिकॉर्ड वोटों से जीत रहे हैं चांदनी चौक की सीट: खंडेलवाल
WhatsApp Channel Join Now
हम इस बार रिकॉर्ड वोटों से जीत रहे हैं चांदनी चौक की सीट: खंडेलवाल


हम इस बार रिकॉर्ड वोटों से जीत रहे हैं चांदनी चौक की सीट: खंडेलवाल


नई दिल्ली, 11 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल ने गुरुवार को कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि चांदनी चौक की सीट हम इस बार रिकॉर्ड वोटों से जीत रहे हैं। इसके साथ ही राजधानी दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीट भी हम जीतेंगे।

राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल ने आज गुरुद्वारा बंगला साहिब में दर्शन के बाद यहां पत्रकारों के साथ बातचीत में ये दावा किया। उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के क्रम में गुरुद्वारा बंगला साहिब में माथा टेका और अरदास की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनने जा रही है।

प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि जिस तरह मुझे सभी का साथ मिल रहा है और खासकर सिख समुदाय का साथ मिलने के बाद मुझे पूरा विश्वास है कि चांदनी चौक की लोकसभा सीट हम इस बार रिकॉर्ड मतों से जीत रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीट हम जीत रहे हैं। इस अवसर पर खंडेलवाल के साथ भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा भी मौजूद थे।

इससे पहले भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि गुरुद्वारा बंगला साहिब में आज हम चांदनी चौक लोकसभा सीट के प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल के साथ नतमस्तक हुए और सरबत के भले की अरदास की। सिरसा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और अब सबका प्रयास से प्रभावित होकर इस बार दिल्ली की जनता सभी सातों लोकसभा सीटों से भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से जिताएगी। उन्होंने कहा कि इस बार 400 से ज्यादा सीट के साथ नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story