विश्व पुस्तक मेले में पहली बार लगा दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग का स्टॉल

WhatsApp Channel Join Now
विश्व पुस्तक मेले में पहली बार लगा दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग का स्टॉल


नई दिल्ली, 15 जनवरी (हि.स.)। विश्व पुस्तक मेले में दिल्ली नगर निगम की शिक्षा समिति के अध्यक्ष योगेश वर्मा ने गुरुवार को दिल्ली नगर निगम के स्टॉल का उद्घाटन किया।

विश्व पुस्तक मेले में दिल्ली नगर निगम का स्टॉल पहली बार लगाया गया है। इस स्टाल के माध्यम से दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग ने अपनी उपलब्धियों और शैक्षिक नवाचारों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की है। इस स्टॉल के माध्यम से नगर निगम ने शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों, योजनाओं एवं उपलब्धियों को नागरिकों के समक्ष रखा है।

दिल्ली नगर निगम के स्टॉल पर सभी क्षेत्रों में संचालित शैक्षिक पहलों की सैंपल प्रदर्शनी लगाई गई है ताकि शिक्षक प्रधानाचार्य एवं अभिभावक इन पहलों को समझकर उन्हें विद्यालय स्तर पर प्रभावी रूप से लागू कर सकें। शिक्षा विभाग द्वारा इन सभी शैक्षिक नवाचारों को अगले वर्ष पुस्तक के रूप में प्रकाशित करने की योजना भी बनाई गई है।

विश्व पुस्तक मेले में लगाए गए इस स्टॉल पर सभी कक्षाओं की वर्कशीट्स, एडुपाथ तथा विद्यालयों की सफलता की कहानियां भी प्रदर्शित की गई हैं, जोकि जमीनी स्तर पर शिक्षा में हो रहे सकारात्मक बदलावों को दर्शाती हैं।

इस अवसर पर शिक्षा समिति के अध्यक्ष योगेश वर्मा ने शिक्षा विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन हर क्षेत्र में किए जाने चाहिए ताकि अधिक से अधिक शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक इन नवाचारों से लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि ऐसी पहलें निगम विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण एवं नवाचार-आधारित शिक्षा को मजबूती प्रदान करेंगी।

इस अवसर पर शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष अमित खड़खड़ी एवं निदेशक शिक्षा निखिल तिवारी सहित शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

Share this story