जलमंत्री आतिशी का अनिश्चितकालीन अनशन चौथे दिन भी जारी, दिल्लीवालों को दिया संदेश

जलमंत्री आतिशी का अनिश्चितकालीन अनशन चौथे दिन भी जारी, दिल्लीवालों को दिया संदेश
WhatsApp Channel Join Now
जलमंत्री आतिशी का अनिश्चितकालीन अनशन चौथे दिन भी जारी, दिल्लीवालों को दिया संदेश


नई दिल्ली, 24 जून (हि.स.)। दिल्लीवालों को उनके हक़ का पानी दिलवाने के लिए दिल्ली सरकार की जलमंत्री आतिशी अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हैं। सोमवार को अनशन के चौथे दिन जलमंत्री आतिशी ने दिल्लीवालों को संदेश देते हुए कहा कि मेरा स्वास्थ्य चाहे कितना भी ख़राब हो। मेरे शरीर को चाहे कितना भी कष्ट हो, लेकिन अनशन करने का मेरा संकल्प दृढ़ है। मेरा स्वास्थ्य कितना भी बिगड़ जाए, लेकिन मैं दिल्लीवालों को उनके हक़ का पानी दिलाकर रहूंगी और जब तक हरियाणा सरकार 28 लाख दिल्लीवालों का पानी नहीं देती, तब तक अनशन जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में अपना पानी नहीं है, यहां सारा पानी पड़ोसी राज्यों से आता है। लेकिन पिछले 3 हफ़्ते से हरियाणा ने दिल्ली को पानी भेजना कम कर दिया है। हरियाणा सरकार पिछले 3 हफ़्ते से दिल्ली को 100 एमजीडी कम पानी दे रही है।

आतिशी ने कहा कि 100 एमजीडी पानी का मतलब 46 करोड़ लीटर पानी हुआ। ये 46 करोड़ लीटर पानी एक दिन में 28 लाख लोगों के काम आता है। उन्होंने कहा, लेकिन पर्याप्त पानी न मिलने से, आज 28 लाख दिल्लीवाले बूँद-बूँद पानी के लिए तरस रहे हैं।

आतिशी ने कहा, मेरा ये अनिश्चितकालीन अनशन तबतक जारी रहेगा, जब तक इन 28 लाख दिल्लीवालों की प्यास नहीं बुझ जाती है, जब तक हरियाणा सरकार इन 28 लाख दिल्लीवालों के हक़ का पानी नहीं छोड़ती है।

उन्होंने कहा, कल डॉक्टर आए और जाँच कर के गए। डॉक्टरों ने बताया कि मेरा ब्लड प्रेशर कम हो रहा है, शुगर लेवल कम हो रहा है, वजन कम हो रहा है। साथ ही कीटोन का स्तर भी काफ़ी बढ़ गया है। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि कीटोन लेवल का इतना बढ़ना ख़तरनाक है और इससे शरीर पर लंबे समय तक बुरा असर पड़ सकता है। स्वास्थ्य को ख़राब कर सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story