दिल्ली में पानी की बर्बादी पर लगेगा दो हजार रुपये जुर्माना

दिल्ली में पानी की बर्बादी पर लगेगा दो हजार रुपये जुर्माना
WhatsApp Channel Join Now
दिल्ली में पानी की बर्बादी पर लगेगा दो हजार रुपये जुर्माना


नई दिल्ली, 29 मई (हि.स.)। राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच अब पानी की भी किल्लत हो गई है। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। पानी की बर्बादी पर अब जुर्माना लगेगा।

इसके लिए जल मंत्री आतिशी ने बुधावार को निर्देश जारी किया है। आतिशी ने जल बोर्ड को कल यानी गुरुवार से 200 टीमें तैनात करने के निर्देश दिए हैं। जो लोग पानी की बर्बादी करते पकड़े जाएंगे, उन पर ये टीमें 2000 रुपये का जुर्माना लगाएंगी। इस भीषण गर्मी में लोग पानी की बर्बादी न करें और जरूरत से अधिक पानी इस्तेमाल न हो, इसलिए दिल्ली सरकार ने यह कदम उठाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story