प्रधानमंत्री को 29 राष्ट्र, 29 सर्वोच्च सम्मान मिलना भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा का स्वर्णिम अध्यायः वीरेंद्र सचदेवा

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री को 29 राष्ट्र, 29 सर्वोच्च सम्मान मिलना भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा का स्वर्णिम अध्यायः वीरेंद्र सचदेवा


प्रधानमंत्री को 29 राष्ट्र, 29 सर्वोच्च सम्मान मिलना भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा का स्वर्णिम अध्यायः वीरेंद्र सचदेवा


नई दिल्ली, 18 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ओमान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से अलंकृत किए जाने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को 29 राष्ट्र, 29 सर्वोच्च सम्मान मिलना भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा का स्वर्णिम अध्याय।

वीरेंद्र सचदेवा ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि ओमान द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से अलंकृत किया जाना केवल एक व्यक्ति का नहीं बल्कि 140 करोड़ देशवासियों के सम्मान का प्रतीक है। यह भारत की निरंतर बढ़ती वैश्विक गरिमा, सशक्त नेतृत्व क्षमता और कूटनीतिक विश्वसनीयता की गौरवपूर्ण स्वीकृति है।

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यह क्षण उस युगांतकारी नेतृत्व का प्रतीक है, जिसने भारत की आवाज को विश्व मंच पर दृढ़ता, सम्मान और प्रभाव के साथ स्थापित किया है। आज भारत विश्व की प्रशंसा और विश्वास का केंद्र बन चुका है।

उल्लेखनीय है कि ओमान से पहले पिछले महीने ही डोमिनिका ने भी प्रधानमंत्री मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया था। डोमिनिका ने मोदी को कोविड काल में किए गए उनके कार्यों के लिए अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करने का फैसला किया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

Share this story