रिश्तेदारों ने घर में घुसकर महिला पर किया हमला

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 7 मई (हि.स.)। शाहदरा जिले के विवेक विहार के झिलमिल इलाके में कल सुबह कुछ लोगों ने एक महिला के घर में घुसकर उन पर हमला कर दिया। हमला करने वाले कोई और नहीं, महिला की बहन, भाभी, भांजी और भतीजा ही थे। आरोप है कि संपत्ति विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया। विवेक विहार पुलिस ने महिला के बयान पर मारपीट करने समेत संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक, 52 वर्षीय पीड़ित मंजू शर्मा झिलमिल इलाके में रहती हैं।

आरोप है कि मंगलवार सुबह करीब 7 बजे उनकी बहन, बहन की बेटी, भाभी और भतीजा जबरन उनके घर में घुस आए। वह कहने लगे कि तुमने मां के साथ मिलकर करनाल की प्रॉपर्टी बेच दी है। हमें भी उसमें हिस्सा दो, नहीं तो इसका परिणाम भुगतना होगा। इतना कहते ही आरोपिताें ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। बहन और भाभी ने हाथ पकड़ लिया जबकि भांजी और भतीजे ने जमीन पर गिराकर लात-घूसे मारने शुरू कर दिए। किसी ने महिला के पति को सूचना दी। पति घर पर आए तो आरोपित वहां से फरार हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने महिला का मेडिकल करवाने के बाद मुकदमा दर्ज किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story