वीर बाल दिवस पर वीरेन्द्र सचदेवा, डा. राधा मोहन दास अग्रवाल ने साहिबजादों की स्मृति में टेका माथा
नई दिल्ली, 26 दिसंबर (हि.स.)। वीर बाल दिवस के अवसर पर दिल्ली भाजपा के प्रभारी बैजयंत जय पांडा, प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा एवं राष्ट्रीय महामंत्री डा. राधा मोहन दास अग्रवाल ने मंगलवार को पूर्व विधायक सरदार तरविंद्र सिंह मारवाह के साथ भोगल स्थित श्री गुरुद्वारा सिंह सभा में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और साहिबजादों की स्मृति में माथा टेका।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने इस मौके पर मीडिया से बातचीत में कहा कि साहिबजादों की स्मृति में 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस घोषित कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी स्मृति का सम्मान तो किया ही है साथ ही देश के बच्चों एवं सभी लोगों के समक्ष सच्ची प्रेरणा भी रखी है। वीरेन्द्र सचदेवा एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने रमेश नगर में वीर बाल दिवस के अवसर पर अमृत वाणी सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में गरीबों को कम्बल का वितरण भी किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।