दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘विंटेज ड्राइव’ का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘विंटेज ड्राइव’ का आयोजन


नई दिल्ली, 2 फ़रवरी (हि.स.)। आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदाता भागीदारी को मजबूत करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय नई दिल्ली द्वारा रविवार को एक विशेष ‘विंटेज ड्राइव फॉर वोटर अवेयरनेस’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दोपहर 2:00 बजे मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, इंडिया गेट, नई दिल्ली से प्रारंभ हुआ।

इस अभियान का उद्घाटन भारत निर्वाचन आयोग के उप चुनाव आयुक्त हिर्देश कुमार, आईएएस, और दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. एलिस वाज़, आईएएस, द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी सनी कुमार सिंह, आईएएस; नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त देवेश कुमार महला, आईपीएस, पेरिस पैरालंपिक्स के स्वर्ण पदक विजेता प्रवीन कुमार और राष्ट्रमंडल कांस्य पदक विजेता रोहित टोकस भी उपस्थित रहे।

‘विंटेज ड्राइव’ के तहत क्लासिक कारों की एक भव्य रैली निकाली गई, जो भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों और प्रत्येक नागरिक के वोट के महत्व को दर्शाती है।

इस अनूठी पहल का उद्देश्य आम जनता का ध्यान आकर्षित करना और सक्रिय मतदान की आवश्यकता को बढ़ावा देना था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story