विजेंद्र गुप्ता ने सौरभ भारद्वाज औऱ आआपा पर बसों में तैनात मार्शलों की बहाली के मुद्दे पर निशाना साधा

WhatsApp Channel Join Now
विजेंद्र गुप्ता ने सौरभ भारद्वाज औऱ आआपा पर बसों में तैनात मार्शलों की बहाली के मुद्दे पर निशाना साधा


विजेंद्र गुप्ता ने सौरभ भारद्वाज औऱ आआपा पर बसों में तैनात मार्शलों की बहाली के मुद्दे पर निशाना साधा


नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विजेंद्र गुप्ता ने आज सौरभ भारद्वाज औऱ आम आदमी पार्टी पर बसों में तैनात मार्शलों की बहाली के मुद्दे पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा में उपराज्यपाल से मिलने की बात कहकर आज कोई मंत्री नहीं पहुंचा।

विजेंद्र गुप्ता ने एक वीडियो जारी कर कहा कि आम आदमी पार्टी और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने खुद उपराज्यपाल से मिलने के लिए 3 अक्टूबर की तारीख चुनी थी। लेकिन जब समय आया तो मुख्यमंत्री, मंत्री, आम आदमीं पार्टी के विधायक और सारे नेता सब ग़ायब हो गये । सत्ता की कुर्सी के लिए जनता को बार-बार ठगने की आआपा की आदत बन चुकी है । इसलिए वह अब बस मार्सलों को धोखा दे रही है ।

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी झूठ बोलने का काम कर रही है । मुख्यमंत्री ने 11 अक्टूबर 2023 को जिस पत्र को लिखकर आदेश जारी कर के दस हजार बस मार्शल को निकाल दिया उसपर अब राजनीति क्यों हो रही है । जब उन्होंने सदन में इस पत्र को पेश किया तब सौरभ भारद्वाज ने कुछ लाइनों को छोड़ कर के वह पत्र पढ़ा । गुप्ता ने कहा कि आआपा के नेता भी मानते है की इन्हें केजरीवाल के कहने पर हटाया गया है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story