विहिप दिल्ली प्रांत ने किया हिन्दुओं से हनुमान चालीसा पाठ में सम्मिलित होने का आह्वान

WhatsApp Channel Join Now
 विहिप दिल्ली प्रांत ने किया हिन्दुओं से हनुमान चालीसा पाठ में सम्मिलित होने का आह्वान


नई दिल्ली, 27 जनवरी (हि.स.)।

विश्व हिंदू परिषद ( विहिप), दिल्ली ने प्रदेश के सभी हिंदू परिवारों से आगामी मंगलवार और शनिवार को दिल्ली के प्रत्येक मंदिर में होने जा रहे सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में सम्मिलित होने का आह्वान किया है।

विहिप दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष कपिल खन्ना ने एक वीडियो संदेश में बताया कि आगामी मंगलवार और शनिवार को दिल्ली के प्रत्येक मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ का विशेष आयोजन किया जा रहा है । इस आयोजन में प्रदेश में रहने वाले समस्त हिंदुओं से अपने क्षेत्र में निकट के किसी मंदिर में सम्मिलित होने का आग्रह है।

कपिल खन्ना ने दिल्ली में एक धर्म रक्षक और राष्ट्र रक्षक सरकार बनाने के लिए सभी हिंदुओं से सामूहिक प्रार्थना और शत प्रतिशत मतदान करने का भी निवेदन किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Share this story