कुलपति की अध्यक्षता में हुई डीयू साहित्य महोत्सव की सभी कमेटियों की संयुक्त बैठक

WhatsApp Channel Join Now
कुलपति की अध्यक्षता में हुई डीयू साहित्य महोत्सव की सभी कमेटियों की संयुक्त बैठक


नई दिल्ली, 23 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के माध्यम से फरवरी में आयोजित होने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय साहित्य महोत्सव को लेकर कुलपति प्रो. योगेश सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। महोत्सव को लेकर गठित सभी उप कमेटियों के सदस्यों ने इस बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने डीयू साहित्य महोत्सव का लोगो भी जारी किया।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि इस तीन दिवसीय आयोजन में राष्ट्र प्रेम को जगाने व बढ़ाने वाली सभी चीजों का समावेश होना चाहिए।

आयोजन को लेकर अपने सुझाव देते हुए कुलपति ने कहा कि इस सारे आयोजन में डीन ऑफ कॉलेजेज प्रो. बलराम पाणी का समग्र मार्गदर्शन रहेगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में देश भर के नामी लेखक, मीडिया जगत के लोग और जाने-माने सोशल मीडिया इन्फ़्ल्युएंसर भागीदारी करेंगे।

इस दौरान पुस्तक विमोचन और पुस्तक चर्चाओं का भी आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर डीयू कल्चर काउंसिल के डीन और साहित्य महोत्सव कमेटी के सह-संयोजक प्रो. रविंदर कुमार ने सभी कमेटियों द्वारा उनके कार्यों की रूप रेखा प्रस्तुत की। विभिन्न कमेटियों के कन्वीनरों ने अपने-अपने कामों की रूपरेखा का ब्योरा पेश किया और अपने सुझाव भी दिये।

इस अवसर पर साहित्य महोत्सव की कोर कमेटी के कन्वीनर और उपाध्यक्ष अनूप लाठर, महोत्सव कमेटी की अध्यक्ष प्रो. रजनी अब्बी, एसओएल की निदेशक प्रो. पायल मागो, डीयू कुलसचिव डॉ. विकास गुप्ता, डीयू के वित्त अधिकारी गिरीश रंजन और कमेटी के सह-संयोजक प्रो. रविंदर कुमार आदि सहित सभी कमेटियों के अनेकों सदस्य उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि 12 से 14 फरवरी तक दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा एक विशाल साहित्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव का आयोजन दिल्ली विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी) एवं अन्य साहित्यिक संस्थाओं के सहयोग से किया जाएगा। साहित्य महोत्सव के लिए गठित कोर कमेटी के अलावा कई उप कमेटियों का गठन किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

Share this story