अपडेट..रेमंड के चार मंजिला शोरूम में लगी आग, एक की मौत
नई दिल्ली, 20 मई (हि.स.)। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर स्थित दुर्गापुरी एक्सटेंशन में सोमवार सुबह चार मंजिला इमारत में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में पहली मंजिल पर मौजूद एक युवक की जिंदा जलने से मौत हो गई। मृतक की पहचान जितेंद्र उर्फ छोटू (45) के रूप में हुई है।
वहीं आग लगने के बाद इमारत के मालिक दो भाइयों के परिवार सुरक्षित बाहर निकल गए। खबर मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल की 22 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दोपहर के समय किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। बाद में सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को पहली मंजिल से एक लाश मिली, जिसकी पहचान जितेंद्र उर्फ छोटू के रूप में हुई।
उल्लेखनीय है कि सोमवार सुबह करीब छह बजे दमकल विभाग को सूचना मिली थी कि ज्योति नगर स्थित दुर्गापुरी एक्सटेंशन रेमंड के चार मंजिला शोरूम में आग लग गई है। खबर मिलते ही दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कूलिंग ऑपरेशन के बाद जब सर्च ऑपरेशन चलाया गया तो पहली मंजिल से एक युवक का शव मिला। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/जितेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।