केंद्रीय बजट एक बार फिर दिल्लीवालों के लिए साबित हुआ धोखे का बजट : आतिशी

WhatsApp Channel Join Now
केंद्रीय बजट एक बार फिर दिल्लीवालों के लिए साबित हुआ धोखे का बजट : आतिशी


नई दिल्ली, 23 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा कि एक बार फिर केंद्रीय बजट दिल्लीवालों के लिए धोखे का बजट साबित हुआ है।

मंत्री आतिशी ने मंगलवार काे प्रेस वार्ता कर कहा कि भाजपा शासित केंद्र सरकार का बजट दिल्लीवालों के लिए धोखे और उम्मीदों पर पानी फेरने का बजट साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले साल दिल्ली के लोगों ने केंद्र सरकार को 2.32 लाख करोड़ रुपये टैक्स दिया था। बावजूद भाजपा की सरकार ने दिल्ली को इस बजट में कुछ नहीं दिया।

आतिशी ने कहा कि दिल्लीवालों ने अपने इनकम टैक्स का मात्र 5-5 प्रतिशत दिल्ली के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए मांगा था लेकिन भाजपा शासित केंद्र सरकार दिल्ली को इतना भी नहीं दे सकी। करों में हिस्सेदारी के रूप में बाक़ी राज्यों को 1.24 लाख करोड़ रुपये का आवंटन मिला। लेकिन सर्वाधिक इनकम टैक्स देने वाले राज्यों में शामिल दिल्ली को एक पैसा नहीं मिला। केंद्रीय बजट में राज्यों की लोकल बॉडीज के लिए 82,207 करोड़ रुपये का आवंटन हुआ, लेकिन यहाँ भी दिल्ली को निराशा मिली और एमसीडी को भी एक पैसा नहीं मिला। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में भाजपा ने एक बात और स्पष्ट की-पिछले 11 सालों में भाजपा और उनकी केंद्र सरकार ने न तो दिल्ली के लोगों के लिए कुछ किया है न ही करेगी।

आतिशी ने कहा कि अब दिल्लीवालों के सामने 2 मॉडल बिलकुल साफ़ है। एक मॉडल अरविंद केजरीवाल का गवर्नेंस मॉडल है। दिल्ली के लोग सालाना 40,000 करोड़ रुपये का टैक्स दिल्ली की सरकार को देते हैं। दिल्ली सरकार ने इन पैसों का इस्तेमाल दिल्ली को 24x7 बिजली देने में, फ्री बिजली-पानी देने, अनधिकृत कालोनियों में पानी का नेटवर्क डालने में, दिल्ली के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने में, लोगों की बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ देने में, फ़्लाइओवर-रोड बनवाने, ट्रांसपोर्ट बेहतर बनाने में करती है। दूसरी तरफ़ दिल्ली के लोग भाजपा सरकार को 2.32 लाख करोड़ रुपये टैक्स देते हैं, लेकिन केंद्र सरकार इसमें दिल्ली को एक पैसा नहीं देती है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story