नॉर्थ कैंपस में यू-स्पेशल बसों की हुई शुरुआत
नई दिल्ली, 17 सितंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नेतृत्व वाले दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ ने मंगलवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में यू-स्पेशल बसों की शुरुआत की। यू-स्पेशल बस सेवा की की शुरुआत दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए एक राहत पूर्ण कदम है। इसका उद्देश्य छात्रों को विश्वविद्यालय परिसर में उत्तम और सुलभ परिवहन प्रदान करना है।
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष तुषार डेढ़ा ने कहा, यू-स्पेशल बसों की शुरुवात एबीवीपी के नेतृत्व वाले डूसू की लंबे समय से मांग रही है। दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए सुलभ और सस्ता परिवहन सुनिश्चित करना हमारी महत्वपूर्ण प्राथमिकता है। आज हमारे विशेष डूसू फंड के माध्यम से हमने यू-स्पेशल बसों की शुरुवात करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की सचिव अपराजिता ने कहा, जैसा कि हमने अपने घोषणापत्र में संकल्प लिया था, हमने आज 70 लाख रुपये के अपने विशेष डूसू फंड के माध्यम से यू-स्पेशल बसें लॉन्च की हैं। यह पहल एबीवीपी के नेतृत्व वाली डूसू की अपने संकल्प के प्रति प्रतिबद्धता और दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए सतत सेवा भावना का प्रमाण है।
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के संयुक्त सचिव सचिन बैसला ने कहा, विद्यार्थी परिषद के संकल्प और घोषणाओं की सूची केवल कागज़ों नहीं है, बल्कि हमारी साल भर की दृढ़ कार्ययोजना होती है जिसपर हम सुनिश्चितता से कार्य करते हैं। हम एक ऐसा छात्र संगठन हैं जो साल के 365 दिन छात्रों की सेवा के लिए समर्पित है। यू-स्पेशल की शुरुवात इसी का उदाहरण है। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि एबीवीपी हमेशा छात्रों के लिए उपस्थित रहेगी, उनके अधिकारों के लिए लड़ेगी और छात्रों के लिए प्रतिक्षण और बेहतर विश्वविद्यालयी अनुभव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।