मेट्रो स्टेशन से चुराए थे 10 लाख के गहने, दो महिला गिरफ्तार 

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 31 जनवरी (हि.स.)। नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से 10 लाख रुपये के गहने चोरी करने के आरोप में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। दोनों की पहचान रीता उर्फ प्रीति एवं अंजलि उर्फ अंजू के रूप में हुई है। अंजू को पुलिस टीम ने गुजरात से दबोचा। उसके कब्जे से चोरी के गहने बरामद हो गए हैं। दोनों महिलाओं के खिलाफ पहले भी चोरी के मामले दर्ज हैं।

डीसीपी मेट्रो हरेश्वर वी. स्वामी ने बताया कि नोएडा निवासी संजू कुमारी बिहार से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन उतरी थीं। वहां से नोएडा जाने के लिए वह नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पहुंचीं। जब वह स्टेशन में प्रवेश कर रही थीं तभी एक महिला ने उन्हें धक्का दिया। कुछ देर बाद उन्हें पता चला कि उनका बैग खुला है।

बैग में रूमाल में लपेटकर रखे उनके 10 लाख रुपये मूल्य के जेवरात गायब थे। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने जांच के बाद रीता उर्फ प्रीति को पकड़कर पूछताछ की तो उसने खुलासा किया कि अंजलि उर्फ अंजू नामक अपनी सहयोगी के साथ मिलकर उसने वारदात को अंजाम दिया था। घटना के बाद सभी गहने अंजू लेकर चली गई थी। पुलिस टीम ने कई स्थानों पर की गई छापेमारी के बाद आखिरकार अंजू को गुजरात से गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर चुराए गए गहने बरामद हुए। दोनों महिलाएं रेलवे स्टेशन व मेट्रो स्टेशनों पर अपना शिकार तलाश करती थीं। फिलहाल मेट्रो पुलिस जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story