तुर्कमान गेट हिंसा मामला: दो और उपद्रवी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now


नई दिल्ली, 11 जनवरी (हि.स.)। पुरानी दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में दरगाह फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। रविवार को पुलिस ने इस प्रकरण में दो और आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान फहीम उर्फ सानू (30) और मोहम्मद शहजाद (29) के रूप में हुई है। इन्हें मिलाकर अब तक 18 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस के अनुसार फहीम उर्फ सानू, निवासी गली गुड़ियां, तुर्कमान गेट और मोहम्मद शहजाद, निवासी कुचा मीर हाशिम बाजार, चितली कबर, चांदनी महल, हिंसा के दौरान मौके पर मौजूद थे और भीड़ को उकसाने के साथ पथराव में शामिल थे। दोनों को तकनीकी साक्ष्यों और वीडियो फुटेज के आधार पर चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया। इससे पहले पुलिस इस मामले में तुर्कमान गेट निवासी मोहम्मद नवेद, मोहम्मद फैज और मोहम्मद उबैदुल्लाह को भी गिरफ्तार कर चुकी है।

उल्लेखनीय है कि अतिक्रमण हटाने के दौरान अचानक हालात बिगड़ गए थे। उपद्रवियों ने पुलिस और नगर निगम की टीम पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। हालात पर काबू पाने के लिए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करना पड़ा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है। जांच में सीसीटीवी कैमरों, घटनास्थल के वीडियो फुटेज, पुलिसकर्मियों के बॉडी वॉर्न कैमरों और फेस रिकग्निशन सिस्टम की मदद ली जा रही है। पुलिस के मुताबिक 50 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और उनकी भूमिका की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story