जेल से बाहर आकर केजरीवाल ने कहा- जेल में डालकर ये लोग मेरा हौसला तोड़ना चाहते थे

WhatsApp Channel Join Now
जेल से बाहर आकर केजरीवाल ने कहा- जेल में डालकर ये लोग मेरा हौसला तोड़ना चाहते थे


नई दिल्ली, 13 सितंबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार शाम जमानत पर जेल से बाहर आ गए। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि यह साज़िश पर सत्य की जीत है। जेल में डालकर ये लोग मेरा हौंसला तोड़ना चाहते थे, लेकिन मेरा हौसला सौ गुना और बढ़ गया है। इससे पहले, तिहाड़ से उन्हें लेने के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सांसद संजय सिंह व डॉ. संदीप पाठक, मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज समेत ‘‘आआपा’’ के तमाम नेता पहुंचे थे। साथ ही, उनके स्वागत में तिहाड़ के बाहर कार्यकर्ताओं व समर्थकों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान बारिश हो रही थी, लेकिन इनके हौसले कम नहीं हुए। बैंड बाजे व आतिशबाजी से मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया और ‘‘केजरीवाल आ गए’’ के जमकर नारे लगे।

अरविंद केजरीवाल ने जेल से बाहर आने के बाद सबसे पहले भगवान का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मैं उन लाखों-करोड़ों लोगों का भी शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मेरे लिए मन्नतें मांगी, दुआएं की, आशीर्वाद भेजे और प्रार्थनाएं कीं। मेरे लिए कई लोग मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे गए। मैं उन सभी लोगों का दिल से धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा कि इतनी बारिश में भी आप सभी इतनी बड़ी संख्या में आए हैं, इसके लिए मैं आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है। मेरी जिंदगी का हर पल और मेरे खून का हर कतरा इस देश के लिए समर्पित है।

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि मैंने जीवन में बहुत संघर्ष किया है और बहुत मुसीबतें झेली हैं। लेकिन हर कदम पर भगवान ने मेरा साथ दिया, क्योंकि मैं सच्चा और सही था। इन लोगों ने मुझे जेल में डाल दिया। इन्हें लगा कि केजरीवाल को जेल में डाल देंगे तो उसके हौसले टूट जाएंगे, लेकिन आज मैं जेल से बाहर आया हूं और मेरे हौसले सौ गुना ज्यादा बढ़ गए हैं। मेरी ताकत सौ गुना ज्यादा बढ़ गई है। इनकी जेल की मोटी-मोटी दीवारें और सलाखें केजरीवाल के हौसले को कमजोर नहीं कर सकतीं।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि जैसे आज तक ऊपर वाले ने मुझे रास्ता दिखाया और ताकत दी, उसी तरह मुझे आगे भी रास्ता दिखाते रहें, ताकि मैं देश की सेवा करता रहूं। जो राष्ट्र-विरोधी ताकतें देश के विकास को रोक रही हैं, देश को बांटने का काम कर रही हैं और देश को अंदर से कमजोर करने का प्रयास कर रही हैं, उनके खिलाफ मैं जिंदगी भर लड़ा है और आगे भी लड़ता रहूंगा।

बारिश भी कम नहीं कर पाई कार्यकर्ताओं का जोश

तिहाड़ जेल के बाहर अरविंद केजरीवाल के प्रति आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों का प्यार देखने लायक था। जब अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आए, उससे पहले बारिश हो रही थी, लेकिन यह बारिश भी कार्यकर्ताओं जोश और उत्साह को कम नहीं कर पाई। एक घंटे पहले से ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता तिहाड़ के बाहर जमा हो गए और अपने लोकप्रिय मुख्यमंत्री की एक झलक पाने और उनके स्वागत का इंतजार करने लगे। जब सीएम बाहर आए तो सभी के चेहरे खिल उठे और ‘‘केजरीवाल आ गए’’ के जमकर नारे लगाए।

रिहाई के बाद सड़कों पर जाम ही जाम

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिहाई से तिहाड़ जेल के आसपास ट्रैफिक पूरी तरह से रूक गया था। वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थी। इससे पहले बारिश की वजह से भी वाहन रेंगते हुए चल रहे थे। ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस वाहनों को घंटों तक सुचारू रूप से चलाने में पूरी तरह से हताश दिखी। हर कोई वाहन चालक किसी न किसी तरह से जाम से बाहर निकलना चाह रहा था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story