मरीजों के तुरंत इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में ट्राइएज, ग्रीन जोन की शुरुआत

मरीजों के तुरंत इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में ट्राइएज, ग्रीन जोन की शुरुआत
WhatsApp Channel Join Now
मरीजों के तुरंत इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में ट्राइएज, ग्रीन जोन की शुरुआत


मरीजों के तुरंत इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में ट्राइएज, ग्रीन जोन की शुरुआत


नई दिल्ली, 27 मई (हि.स.)। इमरजेंसी में तुरंत गंभीर रूप से बीमार मरीजों को त्वरित उपचार सुनिश्चित करने के लिए वीएमएमसी और सफदरजंग अस्पताल में सोमवार को ट्राइएज और ग्रीन जोन का उद्घाटन किया गया।

विश्व आपातकाल दिवस के अवसर पर आपातकालीन ब्लॉक में ट्राइएज का उद्घाटन डीजीएचएस, डॉ. अतुल गोयल ने किया । इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वंदना तलवार, प्रिंसिपल डॉ. गीतिका खन्ना और अतिरिक्त एमएस, डॉ. पी.एस. भाटिया मौजूद थे।

इस ग्रीन जोन का उद्देश्य रोगी प्रवाह को सुव्यवस्थित करने के साथ गंभीर मामलों को प्राथमिकता देना, त्वरित और कुशल आपातकालीन देखभाल सुनिश्चित करना है। उल्लेखनीय है कि अस्पताल में पिछले 5 वर्षों में मरीजों की संख्या में 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वर्तमान में प्रतिदिन 1500-2000 मरीज इमरजेंसी में आते हैं।

इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर डॉ. वंदना तलवार ने कहा कि आपातकालीन चिकित्सा को और दुरुस्त करने के लिए ट्राइएज की स्थापना करना समय की मांग थी। उन्होंने कहा कि इस ग्रीन जोन से आपात्कालीन सेवाएं और प्रभावी होंगी। डॉ तलवार ने जानकारी दी कि बुनियादी ढांचे के साथ-साथ नैदानिक सेवाओं में सुधार, इंजेक्शन और दवा वितरण काउंटर, प्वाइंट ऑफ केयर लैब सेवाएं और आपातकाल में ही सुपरस्पेशलिटी सेवाओं की उपलब्धता काफी सुदृढ़ हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story