आप के ट्रांसजेंडर कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के समर्थन में चलाया अभियान
नई दिल्ली, 29 अप्रैल (हि.स.)। आम आदमी पार्टी से जुड़े ट्रांसजेंडर समाज के लोगों ने सोमवार को वरिष्ठ नेता एवं विधायक दिलीप पांडे और पार्षद बॉबी किन्नर के नेतृत्व केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ लोगों से ‘जेल का जवाब वोट से’ देने की अपील की।
ट्रांसजेंडर समाज के लोग दिल्ली गेट पर एकत्र हुए आप को वोट देने की अपील की। इस दौरान विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए अब तक हुए दो चरणों के मतदान से साफ हो गया है कि भाजपा हार रही है। दिल्ली और देश के लोग भाजपा की ‘जेल भेजो’ नीति के खिलाफ खड़े हो गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/अनूप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।